Bihar News: फाइनेंस कर्मी पर फायरिंग कर कैश-मोबाइल लूटकर फरार हुए बदमाश; पैर में गोली फंसने से स्थिति गंभीर

[ad_1]

Miscreants escaped after looting cash-mobile after firing on finance personnel in Muzaffarpur

अस्पताल में भर्ती घायल फाइनेंस कर्मी शंकर साह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने लूट का विरोध करने पर एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी। घटना के दौरान फाइनेंस कर्मी कैश कलेक्शन कर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने कर्मी से कैश और मोबाइल लूट लिया और विरोध करने पर दो गोली मार दी। गोली पैर में लगी है। इसके बाद फाइनेंस कर्मी जख्मी हालत में सड़क किनारे ही गिर गया। जबकि, अपराधी मौके से फरार हो गए। इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने मामले की जानकारी मोतीपुर पुलिस को दी।

सूचना पर मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि, घटना की जानकारी मिलते ही फाइनेंस कर्मी के स्टाफ के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। फिर जख्मी अवस्था में घायल को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। उसके बाद उसे मेडिकल ले जाया गया। वहां से पटना रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गोली पैर में फंसी है, जिससे उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी की पहचान समस्तीपुर निवासी शंकर साह के रूप में हुई है।

मामले में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच प्रोसेस मैनेजर मिथलेश सिंह ने बताया कि उनकी ब्रांच मोतीपुर में है। शंकर सुबह को जहांगीरपुर निकला था, वहां कलेक्शन किया था। उसके बाद वह मोतीपुर ब्रांच के लिए निकला। वह बाइक से था। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। पैसे कितने कलेक्ट हुए वह स्पष्ट नहीं है। शंकर बोलने की स्थिति में नहीं है। उसके ठीक होने पर ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि अपराधियों ने कितने रुपये लूटे हैं। फिलहाल, उसे पटना रेफर कर दिया गया है। शंकर के परिजन को भी सूचित किया गया है।

मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि फाइनेंस कर्मी को गोली मारी गई है। घटनास्थल की जांच की गई है। अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। लूट कितने की हुई है, उसका पता लगाया जा रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *