Bihar News : फिर नहीं बना पीएम मोदी का कार्यक्रम, अब दरभंगा एम्स के शिलान्यास में प्रधानमंत्री के आने की तारीख

[ad_1]

Bihar News: PM  Modi's visit to Bihar, possibility of PM coming to lay the foundation stone of Darbhanga AIIMS

शोभन बाइपास इलाके में होगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा के शोभन बाईपास में एम्स का शिलान्यास की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। फिलहाल डीएमसीएच परिसर में कई वर्षों से बनकर तैयार सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी होना है। जानकर बताते है कि दोनों कार्यक्रम को निर्धारित करने को लेकर केंद्रीय टीम आगामी 12 फरवरी को दरभंगा पहुंचने वाली है। टीम की ओर से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर डीएमसीएच परिसर में निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया जायेगा। साथ ही एम्स के शिलान्यास से संबंधित प्रक्रिया को आगे भी बढ़ाया जायेगा।

एम्स का शिलान्यास कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी

सूत्र बताते हैं कि आगामी 15 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौड़े के कार्यक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। आने वाली संबंधित टीम की ओर से भेजे गये विभागीय रिपोर्ट के आधार पर आगामी 15 फरवरी को प्रधानमंत्री सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन व एम्स का शिलान्यास कर सकते हैं। इसे लेकर प्रदेश स्तर पर विभाग को लेटर के माध्यम से सूचित कर दिया गया है। स्थानीय जिला प्रशासन को भी टाइम टेबल से संबंधित लेटर आगामी कुछ दिनों में प्राप्त होने की बात कही गयी है। जिला प्रशासन की ओर से जानकारी दी गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव के दरभंगा आगमन के मद्देनजर विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है। 

नया प्रस्ताव 7 दिसंबर 2023 को केंद्र को दिया था

दरअसल, एम्स निर्माण को लेकर पिछले साल दिसंबर में भेजा गया था। नया प्रस्ताव पहले डीएमसीएच अस्पताल परिसर में एम्स बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने पास किया था। लेकिन, बदलते राजनीति परिवेश के बाद में राज्य सरकार ने शोभन बाईपास में बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण के लिए नया प्रस्ताव 7 दिसंबर 2023 को केंद्र को दिया था।  प्रस्ताव के मद्देनजर केंद्र सरकार की आवश्यक शर्तों को राज्य सरकार ने मान लिया था, इसके बाद एम्स निर्माण को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार से सहमति हो गई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *