[ad_1]

                        घटना के बाद मौके पर तैनात पुलिस बल
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
बिहार के नालंदा के भागन बीघा ओपी के पिचासा गांव में सोमवार को फोर लेन में अंडरपास का निर्माण न होने को लेकर ग्रामीण विरोध जता रहे थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीण दहशत में हैं और अपने-अपने घरों में बंद हैं।
पुलिस द्वारा ग्रामीणों को पीटने का वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, बख्तियारपुर रजौली फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं, मोरा पिचासा गांव के लोग पिछले छह महीने से फोर लेन में अंडरपास निर्माण की मांग कर रहे हैं। अचानक से निर्माण कार्य एजेंसी सोमवार को पुलिस के साथ मोरा पिचासा गांव के पास पहुंची। फिर सड़क में जो गड्ढे अंडरपास निर्माण के लिए बनाए गए थे, उन्हें भरा जाने लगा। इसके बाद गांव की औरतें इसका विरोध करने पहुंच गईं। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से झड़प हुई और देखते ही देखते रोड़ेबाजी होने लगी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
[ad_2]
Source link