Bihar News : बंद घर के आंगन में लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने हत्या करने का लगाया आरोप

[ad_1]

Bihar News: Student dead found in Gaya, hanging in the courtyard,Bihar Police investigating murder and suicide

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया में बंद घर के आंगन से 12 साल के छात्र का शव हुक में रस्सी से टंगा मिला। शव मिलने के की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना खिजरसराय प्रखण्ड के उचोली गांव की है। मृतक की पहचान मृत छात्र की पहचान राजीव कुमार के पुत्र चन्द्रलोक कुमार (12) के रूप में की गई। वह सातवीं क्लास का छात्र था। आज उसका का शव उसके ही घर के सामने काफी दिनों से एक बंद घर के आंगन में हुक रस्सी से लटका हुआ मिला है। पुलिस घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही ही डॉग स्क्वाएड की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

रविवार से था छात्र गायब

परिजनों का कहना है कि चन्द्रलोक रविवार की दोपहर से गायब था। परिजनों और ग्रामीणों रविवार की पूरी रात गांव में चंद्रलोक की खोजबीन की थी, लेकिन छात्र का कोई पता नहीं चला। अगले दिन सोमवार को घर के सामने एक बंद घर से शव बरामद किया गया।

परिजनों ने कहा -हत्या हुई है

मृतक के घरवालों और ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की रात में उस घर में खोजबीन की गई थी। लेकिन उस दौरान नहीं मिला था। परिजनों ने चन्द्रलोक की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का आशंका है कि बच्चे को बाहर में कहीं हत्या कर उसके शव को घर के पास ला कर टांग दिया गया है।

पड़ोस में हुआ था झगड़ा

थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि डॉग स्क्वायड की टीम से खोजबीन की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। हालांकि कुछ गांव में चर्चा है कि मृतक के परिजनों और गोतिया में बीते दो तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *