Bihar News : बक्सर में व्यवसायी को मारी गोली, हालत गंभीर; इस विवाद के कारण अपराधियों ने हत्या की कोशिश की

[ad_1]

Bihar News: Businessman shot in Buxar, condition critical; Due to this dispute criminals tried to murder

घायल व्यवसायी का इलाज चल रहा है।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बक्सर जिले में हथियारबंद अपराधियों ने एक दूध व्यवसाई को गोलीमार दी। इस घटना में दूध व्यवसाई बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना कि जानकारी मिलने के बाद बक्सर पुलिस मामले की जांच करने के लिए निजी अस्पताल में पहुंचकर जख्मी से पूछताछ कर रही है। 

अपराधियों ने पीठ में मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इजरी बुधन गांव निवासी स्वर्गीय वीर बहादुर यादव का पुत्र नंद जी यादव हैं। बाइक सवार अपराधियों ने बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहा गांव के पास घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में दूध व्यवसाई को गोली पीठ पर मारी गई है। गोली सामने धड़कन के पास फंसी हुई है। जिसका इलाज आरा शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। 

पहले से चल रहा था विवाद

वहीं घटना को लेकर दूध व्यवसाई नंद जी यादव ने बताया कि इसी वर्ष 25 जनवरी को मेरे पटीदार संतोष यादव की हत्या हुई थी। संतोष यादव उमेश यादव का पाटीदार था। जिसका चक्कर गांव के ही एक लड़की से चल रहा था। इसी विवाद में लड़की के पिता चाचा ने मिलकर संतोष यादव की हत्या कर दी थी। उसी विवाद में आज मुझपर भी हमला किया गया है। नंद जी यादव ने बताया कि मैं बेकसूर हूं। लेकिन मैं भी उसी परिवार का हिस्सा हूं, इसलिए मुझे भी जान से मारने का प्लेन बना कर गोली मारवाई गई है। 

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं घटना कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। घटना को लेकर बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना इंचार्ज चंदन कुमार झा ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घायल को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। गोलीबारी में संलिप्त अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *