Bihar News: बच्चों के सामने भाई ने की भाई की हत्या; सोए अवस्था में गला रेतकर कर ली जान, लोगों ने किया सड़क जाम

[ad_1]

Brother murdered brother in front of children in Muzaffarpur; Killed by slitting his throat while sleeping

मृतक गोनौर सहनी, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस तथा ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर माई स्थान के पास रविवार की देर रात घर में घुसकर गोनौर सहनी (32) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानेदार रोहन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। फिर घटनास्थल की छानबीन कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस ने मौके से एक दाब बरामद की। वहीं, इस हत्या के खिलाफ परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।

जमीन विवाद को लेकर की गई हत्या

जानकारी के मुताबिक, मौके से मिली दाब से गोनौर सहनी की हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक गोनौर सहनी तीन भाइयों में मंझला था। सबसे बड़ा भाई शंकर सहनी और छोटा भाई रवि सहनी है। पूर्व से जमीन विवाद को लेकर गोनौर सहनी और रवि सहनी के बीच विवाद चल रहा था। शेखपुर ढाब में 15 धुर का एक जमीन थी। पांच धुर दादा और दस धुर जमीन मां के नाम पर थी। मां के जमीन वाले हिस्से में से नौ धुर जमीन रवि सहनी ने शेखपुर ढाब के एक रवि सहनी (खरीदार) के हाथों बेंच दी थी।

हत्या के विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने जाम की सड़क

लोगों ने बताया कि इस बात का गोनौर सहनी और शंकर सहनी ने विरोध कर दाखिल खारिज करा दिया था। इसी को लेकर अदावत चल रही थी। पहले भी इसे लेकर मारपीट हुई थी, जिसकी शिकायत थाने में दी गई थी। इसके बाद भी आरोपियों के द्वारा लगातार हत्या की धमकी दी जा रही थी। मृतक के परिजनों ने शेखपुर ढाब के रवि सहनी और छोटा भाई रवि सहनी पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

गोनौर ठेला चलाकर करता था परिवार का भरण-पोषण

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक गोनौर सहनी बाजार समिति में ठेला चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके एक बेटा और दो बेटी हैं। सभी तीन साल से लेकर दस साल तक के हैं। पत्नी आरती देवी पिछले डेढ़ महीनों से मायके में है। तीन बच्चों के साथ गोनौर सहनी घर पर था।

वहीं, भतीजे बॉबी ने बताया कि दादी के नाम पर जमीन थी। उसको छोटे चाचा ने बेच दिया था। बीते 11 को वे सभी आए थे। मम्मी के हाथ और मंझले चाचा को चाकू मार दिया था। हम लोग थाना में भी गए थे। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद आज रात उनकी गला काटकर हत्या कर दी गई। वहीं, मृतक की बड़ी भौजाई तारा देवी ने बताया कि बाप रे बाप हमरा देवर के गला रेतकर हत्या कर देलख रे बाप। आवेदन पर आवेदन देते थे, लेकिन ये थाना वाले नहीं सुनते थे।

इधर, अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भाई रवि सहनी और अन्य के द्वारा गोनौर सहनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जमीन विवाद का मामला पूर्व से चल रहा था। जिस दाब से हत्या की गई, उसको बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाकी हम लोग आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी में लगे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *