[ad_1]

अस्पताल में इलाजरत घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा में शनिवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। मामला बिहारशरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र के सोहन कुंआ इलाके का है। घायल युवक की पहचान नथुन यादव के बेटे राहुल कुमार (22) के रूप में हुई है। गोली युवक के पेट में लगी है।
राहुल कुमार के दोस्त संजय यादव ने बताया कि वह अपने मोहल्ले में ब्रह्म स्थान के पास बैठा हुआ था। तभी उसके तीन अन्य दोस्त बिपिन, शशि और सुभाष वहां पहुंचे और किसी बात पर कहासुनी होने लगी। इसी बीच उसके दोस्तों ने गोली चला दी, जिसके कारण एक गोली राहुल के पेट में लग गई।
दरअसल, यह पूरा विवाद (बीएस) नशीला पदार्थ पीने के मामले में हुआ है। सभी लोग बैठकर एक जगह बीएस पी रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई इतने में ही राहुल को गोली मार दी गई। बिहारशरीफ में बीएस की लत से किशोर से लेकर युवा वर्ग तक ग्रस्त हो रहे हैं। यही कारण है कि आए दिन छिनैती, लूट और चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। जिन्हें ज्यादातर बीएस पीने के आदी लोग अंजाम दे रहे हैं।
वहीं, इस मामले में लहेरी थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल व्यक्ति भी अपराधी प्रवृत्ति का है।
[ad_2]
Source link