Bihar News: बदमाशों ने महिला को गोली मारकर ली जान; मायके-ससुराल के लोग लगा रहे एक-दूसरे पर हत्या का आरोप

[ad_1]

Miscreants shot and killed woman in Muzaffarpur; Family and in-laws are accused of murdering each other

शोक में डूबे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। घटना पियर थाना क्षेत्र के रामपुर दयाल गांव की है। मृतका की पहचान रामपुर दयाल गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी राजेश सिंह की पत्नी नीतू कुमारी के रूप में हुई है।

घर में खून से लथपथ पड़ी मिली महिला

जानकारी के मुताबिक, पियर थाना क्षेत्र के रामपुरहरी गांव के वार्ड दस के राजेश सिंह की शादी वर्ष 2017 में अहियापुर थाना के लकड़ीढाई गांव निवासी नीतू कुमारी से हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। राजेश दिल्ली में मजदूरी करता है। रात को खाना खाने के बाद नीतू के सास-ससुर सोने चले गए। कुछ देर बाद लौटे तो वह जमीन पर गिरी हुई थी। उसके शरीर से खून निकल रहा था। चीखने-चिल्लाने पर स्थानीय लोग जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।

डीएसपी पूर्वी सहियार अख्तर ने बताया कि पियर थाना क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या हुई है। पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है। परिजनों को सूचना दी गई है। अब तक परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।

ससुर ने मृतका के भाई पर तो बहन ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के ससुर सत्येंद्र साह ने बताया कि शनिवार को मृतका का भाई सोनू घर आया था। खाना खाने के बाद सत्येंद्र और उसकी पत्नी घर के सामने दूसरे घर में सोने चले गए। कुछ देर बाद आए तो वह खून से लथपथ जमीन पर गिरी हुई थी। उन्होंने कहा कि आशंका है कि सोनू ने नीतू की हत्या कर दी।

वहीं, दूसरी ओर नीतू की बहन उमा देवी ने बताया कि राजेश ने दिल्ली में मजदूरी करने के दौरान ही दूसरी शादी कर ली। नीतू के विरोध जताने पर ससुराल के लोग अक्सर मारपीट करते रहते थे। उन लोगों ने सोनू को बुलाया और उसी दिन नीतू की हत्या करवा दी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *