Bihar News: बांका के जेठौरनाथ मंदिर के पहाड़ी पर मिला अज्ञात युवती का शव, कान की बाली और दुपट्टे से होगी पहचान

[ad_1]

Bihar News: Dead body found of a girl on the hill of Jethornath temple of Banka, bihar police

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के जेठौरनाथ मंदिर के पहाड़ी पर बुधवार को एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि युवती की गला रेत कर हत्या की गई है। शव पर नाम मात्र कपड़े को देख पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है।

बकरी चरा रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि जेठौर में घोघा बीयर के सामने पहाड़ी पर आसपास के गांवों के कुछ लोग बकरी चरा रहे थे। अचानक उनकी नजर झाड़ी में एक अर्द्धनग्न महिला के शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अपने गांव में दी। महिला का शव मिलने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों के लोग वहां पंहुच गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने अपने वरीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए दलबल के साथ वहां पंहुचे।

नहीं हो सकी शव की पहचान

पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी उसकी पहचान नहीं की। पुलिस का यह भी कहना है कि महिला की हत्या किसी दूसरे जगह पर की गई है तथा शव को छिपाने की नीयत से जेठौर की पहाड़ी में फेंक दिया गया है।

शरीर पर हैं खरोंच के निशान

पुलिस का कहना है कि जिस जगह शव बरामद हुआ है वहां से कुछ ही दूरी पर कान की बाली और दुपट्टा मिला है। इसके अलावा शव मिलने की जगह पर खून नहीं पाया गया। हत्यारों ने महिला की गला रेत कर हत्या कर दी और गले में कपड़ा ठूंस दिया। मृत महिला के शरीर पर कई जगह खरोंच के निशान हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव को दूसरी जगह से खींच कर पहाड़ी पर लाया गया है। पुलिस ने बताया कि शव की हालत देख लगता है कि यह हत्या दो तीन दिन पूर्व की गई है।

पुलिस जता रही दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

शव मिलने की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विपिन बिहारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। मृतका के कपड़ों की स्थिति देख लोग उसके साथ दुष्कर्म की भी आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने डॉग स्क्वायड से भी हत्याकांड की जांच कराने की बात कही है। इस संबंध में एसडीपीओ विपिन बिहारी ने कहा कि जेठौर पहाड़ पर गला रेता हुआ महिला का शव बरामद हुआ है। फ़िलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, इसके शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया।

 

 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *