Bihar News: बांका में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

[ad_1]

Youth dies due to collision with unknown vehicle in Banka

सड़क हादसे में युवक की मौत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र  के दामोदरपुर और रहीमडीह मुख्य मार्ग पर चार भौंरिया चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। हादसा गुरुवार देर रात को हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की शुरू। मृतक की पहचान दामोदरपुर के घंटू राय के 25 वर्षीय पुत्र अमर कुमार के रूप में हुई। 

रजौन थाना थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दामोदरपुर गांव के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि कोई अज्ञात वाहन चालक उसे टक्कर मारकर फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

जानकारी के अनुसार अमर दो भाइयों में बड़ा था। पिता घंटू राय की पहले ही मौत हो चुकी है। बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *