Bihar News: बांका में गैस बॉटलिंग प्लांट के पास इस वजह से देर रात अचानक होने लगी गोलीबारी; टली बड़ी घटना

[ad_1]

Firing on truck loaded with gas cylinders near gas bottling plant in Banka, criminals escaped with bike

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और चश्मदीद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बांका में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बाराहाट थाना क्षेत्र के गैस बॉटलिंग प्लांट मधुसूदनपुर के पास रविवार देर रात अचानक गोली चलने लगीं। इस दौरान बड़ी घटना टल गई। अगर गोलियां गैस सिलेंडरों में लग जातीं तो भयंकर दुर्घटना हो सकती थी। गोली कांड से आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बाराहाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए गैस बॉटलिंग प्लांट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालने में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के एक धोखे को बरामद कर लिया है और दूसरे की तलाश की जा रही है। वहीं, इस गोली कांड से पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं।

सड़क से ट्रक न हटाने पर बदमाशों ने चलाई गोली

चश्मदीद के अनुसार, गैस से लदा ट्रक गैस प्लांट के गेट नंबर एक से बाहर निकल रहा था। उसी वक्त तकनीकी खराबी के वजह से मुख्य मार्ग पर ही ट्रक बंद हो गया। उसी समय तेज रफ्तार से सफेद रंग की एक कार आई और उसमें से तीन लोग उतरे। तीनों के हाथ में अवैध हथियार थे। उन लोगों ने ट्रक चालक से सामने से वाहन हटाने को कहा। इसी बात को लेकर थोड़ी कहासुनी हो गई। फिर क्या था, तीनों अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर पर अपने-अपने अवैध हथियार का ट्रिगर दबा दिया।

ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बचा

बताया जा रहा है कि उस दौरान मौके पर दो गोलियां चली, एक गोली नहीं चल सकी। उसी समय ट्रक ड्राइवर एक दुकान में छिपते हुए बाल-बाल बच गया। वहीं, तीनों अपराधी सड़क के किनारे खड़ी ट्रक ड्राइवर की बाइक को लेकर भागलपुर की ओर भागने लगे। वहीं, रजौन पुलिस के गस्ती वाहन के चालक ने अपराधी को रोकने की कोशिश की। लेकिन अपराधी उसे भी चकमा देकर भाग गए। इस गोलीकांड को लेकर इलाके में दहशत का माहौल कायम है।

पूरे मामले पर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। कार के नंबर के आधार पर जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *