Bihar News: बांका में तालाब से मछली की जगह निकल रही दारू की बोतलें, तस्वीरें आई सामने

[ad_1]

Liquor bottles taken out from pond in Banka

तालाब से मछली की जगह निकल रही दारू की बोतलें
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में शराब बंदी है, लेकिन दारू खुलेआम बिक रही है। पुलिस प्रशासन भी लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं, धंधेबाज फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चान्दन के गोनोबारी का सामने आया है, जहां 100 मीटर की दूरी पर बने तालाब में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

लगातार छापामारी जारी

चान्दन प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया की पांच दिन पहले तालाब के बगल से चार बोरा विदेशी शराब बरामद की गई थी। उसी के शक होने पर आज तालाब में खोजबीन शुरू की गई तो भारी मात्रा में  तलब से शराब बरामद हुआ। मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर थानाध्यक्ष को शराब माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही। उन्होंने कहा बांका पुलिस शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है और तस्करों की  गिरफ्तारी भी हो रही है और लगातार छापेमारी चलता रहेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *