[ad_1]

अपराधियों की करतूत सीसीटीवी में कैद।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुंगेर शहर में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे आमजन में दहशत का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दो बाइक पर सवार पांच अपराधी अचानक आये और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये। अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र की है। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली, कासिम बाजार सहित कई अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी खंगाला जा रहा है और फिर अपराधियों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाएगी।
अपराधी एक किलोमीटर तक करते रहे फायरिंग
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोली की आवाज सुनकर लोग अपने-अपने घर और दुकानों में दुबक गये। अपराधी लगभग 1 किलोमीटर तक लगातार फायरिंग करते रहे, जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल हो गया। गोलीबारी के दौरान एक पान दुकान में अपराधियों की गोली लगने से पान दुकान के अंदर लगा शीशा पूरी तरीके से टूट कर चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि पान दुकानदार बाल-बाल बच गया।
[ad_2]
Source link