Bihar News : बाइक से हाई स्कूल जा रहे शिक्षक को सीने में गोली मारी; बेटी बक्सर पुलिस में है पदस्थापित

[ad_1]

विस्तार


बिहार के मोतिहारी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल जा रहे शिक्षक पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली चला दी। जिसके कारण शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चिरैया थाना की गस्त लगा रही गाड़ी ने शिक्षक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घटना चिरैया थाना क्षेत्र के समदा नहर के पास की है। 

बताया जा रहा है कि गोविंद गंज थाना क्षेत्र में बहादुरपुर निवासी राजकुमार सिंह घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक हाईस्कूल में सहायक शिक्षख पद पर कार्यरत है। घटना के मुताबिक, शिक्षक अपने स्कूल के लिए घर से निकला, उस दौरान दो बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। जमीन पर गिरते ही हमलावरों ने शिक्षक पर दस बार चाकू घोंप दिया और मौके से फरार हो गए।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि स्कूल जाने के दौरान शिक्षक राजकुमार सिंह अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सिकरहना एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे की वजह अभी कुछ सामने नहीं आया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *