Bihar News: बाब गरीबनाथ संग भक्तों ने खेली गुलाल और फूलों की होली, लंबे अरसे से चली आ रही परंपरा

[ad_1]

Devotees played Holi with Gulal and flowers with Baba Garibnath.

बाब गरीबनाथ संग भक्तों ने खेली गुलाल और फूलों की होली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश और दुनिया भर में होली पर्व की धूम है और इस दौरान भगवान कैसे अपने भक्त से अछूते रहेंगे। देश भर के कई मंदिरों में जाकर भक्त की होली खेले जाने की परंपरा कायम है और भक्त भी खूब भाव विभोर होकर होली खेलते हुए दिख रहे हैं। वहीं उत्तर बिहार की सुप्रसिद्ध बाबा गरीब नाथ मंदिर जिसको बिहार के देवघर की संज्ञा प्राप्त है। अपने भक्त से कैसे अछूते रहेगें। इस दौरान ढोल नगाड़ों की थाप से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी ने एक साथ फागुन के गीतों पर खूब मस्ती की और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली खेली।

रंगों का है महत्व

मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने कहा कि रंगभरी एकादशी का इस फागुन माह में विशेष महत्व है। यह होली ईश्वर संग खेलने की भी एक परंपरा है और आज भी इसका निर्वहन कर रहे हैं। इसके लिए यहां पर विशेष रूप में तैयारी की जाती है और बाबा गरीब नाथ के साथ में फूलों और गुलाल के साथ गीत गाते हुए होली खेली जाती है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *