[ad_1]

युवक की मौत हो जाने से नाराज स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेगूसराय में बिजली के पोल से करंट लगने से एक युवक की तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा। घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना के सामने की है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चट्टीरोड निवासी श्री राम सागर शाह के बेटे सूरज कुमार (20) के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, सूरज कुमार एक मॉल में काम करता था। काम करने के बाद वह खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी तेज बारिश हो गई। ज्यादा बारिश होने से रास्ते में जलभराव हो गया था। जलभराव के पानी से बचने के लिए सूरज सड़क के किनारे-किनारे से जा रहा था। इसी दौरान जब सूरज बिजली के पोल के बगल से गुजरा तो वह अचानक उससे सट गया। पहले से बिजली प्रवाहित पोल की चपेट में आने से सूरज कुमार को करंट लग गया और उसकी तड़प-तड़प कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने नगर थाने के सामने शव रख कर सड़क जाम कर दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
परिजनों ने बताया कि सूरज कुमार मॉल में काम करता था। मॉल से काम करने के बाद वह खाना खाने के लिए जा रहा था। तभी नगर थाने के सामने ही बिजली के पोल में सट गया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण सूरज कुमार की मौत हुई है। परिजनों ने यह भी कहा कि सामने नगर थाना होने के बावजूद भी पुलिस युवक को पानी से निकाल कर इलाज कराने के लिए नहीं ले गई। अगर समय से उसे पानी से निकालकर इलाज के लिए ले जाती तो उसकी जान बच जाती।
फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर नगर थाना पुलिस किसी तरह मामले को शांत कराने में जुट गई। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। बताया जा रहा है कि मृतक सूरज कुमार घर का एकलौता कमाऊ युवक था।
[ad_2]
Source link