[ad_1]
Bihar News: बिहार के भोजपुर में अपराधियों का तांडव सर चढ़कर बोल रहा है। जहां हथियारबंद अपराधियों ने घर से बुलाकर एक अधेड़ को गोली मार दी। इस घटना में अधेड़ को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है। जहां अधेड़ का इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भोजपुर पुलिस आरा सदर अस्पताल में पहुंचकर जख्मी से मामले की जानकारी ले रही है। पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

घायल व्यक्ति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक गजराजगंज थाना क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव निवासी जितेंद्र कुमार का 48 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार है। घटना को लेकर जख्मी मनोज कुमार ने बताया कि छोटे भाई सुमित कुमार की शादी 11 मार्च को हुई थी। जिसका बहुभोज बुधवार को था। इस दौरान बार-बालाओं का भी आयोजन किया गया था। उसी दौरान कुछ बदमाश डांसरों के साथ छेड़खानी करने लगे। जिसका मनोज कुमार ने विरोध किया था।
उन्होंने बताया कि तभी आज गुरुवार को दोपहर में एक छोटे लड़के से यह कह कर मुझे बाहर बुलाया गया कि कोई मुझे बुला रहा है। तभी जैसे ही मनोज कुमार अपने घर से निकले, तीन की संख्या में बाइक से आए अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। इस घटना में मनोज कुमार को पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस जांच में जुटी
घटना को लेकर गजराजगंज थाना प्रभारी हरी प्रसाद शर्मा ने बताया कि कल जख्मी के घर पार्टी था। उसी पार्टी के दौरान बहस हुई थी। जिसके बाद एक युवक को अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मौके से पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
[ad_2]
Source link