Bihar News: बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे छह बच्चों को आरपीएफ ने छुड़वाया, एक आरोपी गिरफ्तार

[ad_1]

Bihar News: RPF rescued six children being taken for child labor in Rohtas, one accused arrested

आरपीएफ द्वारा छुड़वाए गए बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के रोहतास जिले के सासाराम रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे छह नाबालिग बच्चों को बरामद किया है। मामले में आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरपीएफ की टीम सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म पर छह नाबालिग बच्चों को एक व्यक्ति के साथ संदिग्ध स्थिति में देखा गया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी बच्चों को गुजरात की एक फैक्ट्री में मजदूरी कराने के लिए ले जाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी नाबालिग बच्चे औरंगाबाद जिले के निवासी हैं, जिन्हें बहला-फुसला कर ले जाया जा रहा था। आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।

 

गौरतलब है कि बिहार और झारखंड से बड़ी संख्या में दलाल बाल मजदूरी के लिए गांव के गरीब नाबालिग बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों में बाल मजदूरी कराने के लिए ले जाते हैं। इसके पूर्व में भी रोहतास जिले के डेहरी और सासाराम से बाल मजदूरों को एनजीओ की मदद से आरपीएफ द्वारा दलालों के चंगुल से छुड़ाया जा चुका है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *