Bihar News : बिहार के इस बड़े अस्पताल से मरीज के साथ नेबुलाइजेशन मशीन भी गायब, खोजबीन में जुटा अस्पताल प्रबंधन

[ad_1]

Bihar News: Nebulization machine also missing along with the patient from this big hospital of Bihar

DMCH सहित कई जगह तेजी से पैर पसार रहा डेंगू
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मरीज के साथ एक नेबुलाइजेशन मशीन भी गायब हो गई। यह जानकारी जैसे ही अस्पताल प्रशासन को मिली कि विभाग में हड़कंप मच गया है। मरीज की काफी खोजबीन भी गई लेकिन अभीतक पता नहीं चल पाया। अस्पताल प्रबंधन इसकी तलाश में जुटी है।  

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात इमरजेंसी में सांस फूलने की शिकायत लेकर आने पर बहेड़ा थाना क्षेत्र की अर्चना कुमारी को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। उसका इलाज मेडिसिन के डॉ. केके झा यूनिट में शुरू हुआ। इस दौरान मरीज को भाप देने के लिए नेबुलाइजर मशीन लगाई गई थी। शनिवार की सुबह सिस्टर इंचार्ज ने मशीन की खोज की तो वह गायब पाई गई। काफी खोजबीन भी की गई लेकिन अभी तक न तो मशीन का पता चल सका है और न ही मरीज का घर का सही जानकारी। 

मरीज को खोज रहे अस्पताल वाले

बताया जाता है इमरजेंसी वार्ड के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीज के नामांकन के दौरान घोर लापरवाही वर्ती गई है। मरीज के परिजन ने जो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जानकारी दी है उसमें कर्मियों ने सही मरीज का पता अंकित ही नही किया है और न मरीज के परिजन का कोई  मोबाइल नम्बर अंकित किया है। अस्पताल के कर्मियों ने मरीज की तलाश शुरू की लेकिन अभीतक उसका पता नहीं चल सका है। एक कर्मी ने बताया कि मरीज के रजिस्ट्रेशन वाले पुर्जे पर मोबाइल नंबर और पूरा पता अंकित नहीं रहने के कारण परिजनों से भी संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

इंचार्ज ने कहा- मशीन की खोजबीन की जा रही

इमरजेंसी वार्ड में तैनात नर्स सिस्टर इंचार्ज विमला कुमारी ने बताया कि मशीन की खोजबीन की जा रही है। नहीं मिलने पर अस्पताल प्रशासन को सूचना दी गई है। बता दें कि डीएमसीएच इमरजेंसी से ग्लूकोमीटर सहित कई अन्य मेडिकल उपकरण पहले भी गायब हो चुके हैं जबकि वहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों के साथ दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी रहती है। इस संबंध में डीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ हरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज से जानकारी मिली है कि एक नेबुलाइजेशन मशीन को किसी मरीज के परिजन साथ लेते चले गए हैं। मरीज के घर का पता लगाया जा रहा है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *