Bihar News : बिहार के इस मंदिर में बलि पर रोक का फैसला लिया गया वापस, लगातार हो रहा था आंदोलन

[ad_1]

Bihar News: The decision to ban sacrifice in Darbhanga's Maa Shyama temple was lifted, people were protesting

श्यामा माई मंदिर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दरभंगा के मां श्यामा माई मंदिर में बलि पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद दरभंगा के लोग, भारतीय जनता पार्टी के नेता, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत कई संगठन पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोध कर रहे थे। इसके बाद बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा बलि प्रथा पर रोक को वापस ले लिया गया है। श्यामा माई न्यास समिति ने आज बैठक कर निर्णय लिया कि अब निजी तौर पर व्यवस्था करके बलि प्रदान किया करेंगे। बता दें कि आज श्यामा माई न्यास समिति के सचिव सह डीएम राजीव रोशन के बैठक कर यह फैसला लिया गया है।

सोमवार को श्यामा माई न्यास समिति दरभंगा के अध्यक्ष सुरेंद्र मोहन झा ने प्रेस वार्ता कर  जानकारी दी है। बताया जाता है कि मंदिर में बलि प्रदान के नियम में भी कुछ बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब बलि प्रदान किया जाएगा। उक्त निर्णय दरभंगा के डीएम सह सचिव श्यामा माई न्यास समिति  राजीव रौशन के साथ बैठक के बाद लिया गया है। वही मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों को बलि प्रदान को लेकर ना तो कोई कर्मी देगा और ना ही इसके लिए कोई रसीद काटे जाएंगे।

कई संगठन पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे

बता दें कि दरभंगा के सुप्रसिद्ध मां श्यामा माई मंदिर में बलि प्रथा पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद दरभंगा में विभिन्न संगठनों द्वारा इसका जबरदस्त विरोध किया गया। माधेश्वर परिसर बचाओ संघर्ष समिति, भारतीय जनता पार्टी के नेता, विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल समेत कई संगठन पिछले कुछ दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद माँ श्यामा न्यास समिति द्वारा बलि प्रदान पर रोक के फैसले को वापस ले लिया गया। श्यामा माई न्यास समिति ने आज बैठक कर निर्णय लिया कि अब श्रद्धालु निजी तौर पर व्यवस्था करके बलि प्रदान किया करेंगे। 

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *