Bihar news : बिहार में अपराधी बेलगाम; सब रजिस्टार के कार्यालय में घुसकर अपराधियों ने किया जानलेवा हमला

[ad_1]

Bihar News : Criminals attacked by entering the sub registrar office in Begusarai, Bihar Police

अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराते सब रजिस्टार मुकेश कुमार सुमन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और इसी का नतीजा है कि दिन दहाड़े कार्यालय में घुसकर सब रजिस्टार पर जानलेवा हमला कर दिया। हो हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े जिससे सब रजिस्टार की जान बच गई। मामला तेघड़ा अनुमंडल के निबंधन कार्यालय की है जहां बेखौफ अपराधियों ने कार्यालय में घुसकर सब रजिस्टार मुकेश कुमार सुमन पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में वह घायल हो गये हैं। फिलहाल उनका इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।

घटना सीसीटीवी में कैद

घटना के संबंध में पीड़ित सब रजिस्टार मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि आज कार्यालय आते ही उन्हें जमीन की खरीद एवं बिक्री करने वाले दो व्यक्तियों ने शिकायत किया कि बाहर कुछ लोग जबरन अपनी आईडी से चालान कटवाने एवं बैंक में पैसा जमा करने का दबाव बना रहे हैं। इस शिकायत के आलोक में सब रजिस्टार ने मोहन कुमार नामक युवक के पिता को कार्यालय कक्ष में बुलाया एवं उन्हें ऐसा न करने की हिदायत दी। इसी से मोहन कुमार एवं उसके पिता आक्रोशित हो गए और कार्यालय में रखे कुर्सी को उठाकर सब रजिस्टार मुकेश कुमार सुमन पर जानलेवा हमला कर दिया। कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह सब रजिस्टार की जान बचाई। लेकिन उसके बाद भी आरोपियों ने कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

थाना में हुआ मामला दर्ज 

इस घटना के बाद पीड़ित सब रजिस्टार ने तेघड़ा थाने में लिखित आवेदन दिया है। आवेदन मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि निबंधन कार्यालय के बाहर मौजूद मुंशी तबके के लोगों के द्वारा अपने अपने आईडी से चालान कटवाने की वजह से बवाल हुआ और आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

लोगों ने की घटना की निंदा

अधिवक्ताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अब बेगूसराय में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। आलम यह है कि अब सरकारी कर्मचारी भी अपराधियों के निशाने पर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बखरी में शाम होने के बाद सीओ के आवास में घुसकर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था और अब दिनदहाड़े सब रजिस्टार के कार्यालय में घुसकर सब रजिस्टार पर जानलेवा हमला किया है। तेघड़ा के डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और बहुत जल्द उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *