[ad_1]

अस्पताल में इलाजरत घायल अधिवक्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के अमरथ नया टोला में शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक कर लौट रहे एक बाइक सवार अधिवक्ता को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से अधिवक्ता घायल होकर सड़क किनारे खेत में गिर पड़े। यह देख आसपास के लोग जुटे और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घायल अधिवक्ता की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मोहम्मद जफरुल्ला मलिक के बेटे मोहम्मद साकिब जफर उर्फ मन्नू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद साकिब जफर उर्फ मन्नू अपने चचेरे भाई के साथ दो बाइक से पुराने घर अमरथ नया टोला से मॉर्निंग वॉक के लिए खेत की ओर गया था। तभी वापस लौटने के दौरान अमरथ नया टोला के पास एक व्यक्ति ने बाइक को रुकवाया और गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी, जिससे गोली साकिब जफर के कंधे में जा लगी। गोली लगते ही साकिब जफर सड़क किनारे खेत में गिर गया। तभी बदमाश मौके से फरार हो गया। हालांकि भागने के दौरान अपराधी ने एक और गोली चलाई, जो उसके बगल से होकर गुजर गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद आसपास के लोग और परिजन घायल अधिवक्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।
इधर, पुलिस के समक्ष घायल द्वारा दिए गए फर्द बयान में अपराधी को पहचानने की बात बताई गई है। जबकि घटना का कारण नहीं पता चल सका है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अमरथ नया टोला के पास एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना मिली है। घायल के फर्द बयान के आधार पर अपराधी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
[ad_2]
Source link