[ad_1]

जूनियर अधिकारी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीवान में जल संसाधन विभाग में एक पदाधिकारी पर उसी विभाग की एक महिला जूनियर अधिकारी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले पर बवाल मच गया है। पूरा मामला महाराजगंज अनुमंडल का है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सारण नहर अंचल कार्यपालक अभियंता महाराजगंज में पदस्थापित शैलेंद्र कुमार हैं। उनके खिलाफ उनके ही विभाग में पदस्थापित महिला अधिकारी ने शैलेंद्र कुमार पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचार और उन्हें प्रताड़ित करने की शिकायत की है।
अलग अलग ढंग से करते हैं प्रताड़ित
पूरा मामला महाराजगंज का है, जहां नहर अंचल सारण कार्यपालक अभियंता पर उन्हीं के विभाग में तैनात महिला पदाधिकारी (अमर उजाला महिला अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं कर सकता) ने प्रताडित करने का गंभीर आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़िता ने जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की है। पीड़िता अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने शिकायत पत्र में लिखा है कि उक्त पदाधिकारी के द्वारा बार-बार सरकारी वाहन में साथ बैठने के लिए विवश किया जाता है। जब उनके इस बात का विरोध करती हूं तो वह मुझे गलत तरीके से निजी टिप्पणी करने लगते हैं। इसके साथ ही वह मुझे फिजिकल एंड मेंटल अनफिट बोलते हैं। मुझे कहा जाता है कि आप पागल हैं। ऐसा लगता है कि उनकी मनसा मुझे सच में पागल करने की है। पीड़िता का कहना है कि उनके इस प्रताड़ना से मेरा मनोबल टूट गया है और अब मैं काफी मानसिक तनाव से गुजर रही हूं। उनके द्वारा मेरे पति और मेरे परिवार पर निजी टिप्पणी की जाती है। बार-बार रिजाइन करने के लिए दबाव बनाया जाता है। साथ ही मुझे बर्बाद करने की धमकी दी जाती है। छुट्टी पास होने के बाद जिस दिन से छुट्टी शुरू होगी उसी दिन उनके द्वारा अचानक छुट्टी कैंसल कर तुरंत लौट आने का कहा जाता है। बार-बार फोन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि 6 – 7 बजे शाम और 11:12 बजे रात को कॉल कर मेंटली अनफिट कहा जाता है। और जब उनके द्वारा उनके गाड़ी में कहने पर नहीं बैठी हूं तो मुझे यह कहा जाता है कि मैं कहीं डेट पर नहीं ले जा रहा हूं। इस तरह के आरोप जल संसाधन विभाग के अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने लगाया है।
आरोपी पदाधिकारी ने मानहानि करने की दी धमकी
इस संबंध में जल संसाधन विभाग में सारण नगर अंचल कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र कुमार कहना है कि मुझ पर आरोप लगाने वाली महिला अधिकारी पटना की रहने वाली है और भागलपुर में उनका ससुराल है। शैलेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिना छुट्टी के हमेशा गायब रहती है। वह 29 जनवरी से 20 फरवरी तक बिना स्वीकृति के अनुपस्थित रही है, जिससे विभागीय काम काफी प्रभावित हुआ है। कार्रवाई से बचने के लिए मुझ पर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि मैंने वकील के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा है, अब मानहानि का केस करूंगा।
नगर अंचल अधीक्षक अभियंता ने आरोपी अधिकारी को दिया नोटिस
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए सारण नगर अंचल अधीक्षक अभियंता ई मोहम्मद एजाज ने कार्यपालक अभियंता से जवाब देने को कहा है। इसको लेकर विभाग ने लेटर जारी कर दिया है।
[ad_2]
Source link