[ad_1]

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के बेतिया में बीए की एक छात्रा की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई। मृतका महंत राम रूप गोस्वामी कॉलेज कि छात्रा थी। मृतका की पहचान बेतिया के पिउनी बाग बसवरिया वार्ड नंबर 22 निवासी कन्हैया प्रसाद की बेटी रानी कुमारी (20) के रूप में हुई है।
दुपट्टे के जरिए पंखे लटका मिला शव
मृतका के पिता कन्हैया प्रसाद ने बताया कि उसकी बेटी घर में अकेली थी। उसी दौरान उसने अपने ही दुपट्टे के सहारे पंखे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हालांकि युवती के आत्महत्या करने के किन्हीं कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। कन्हैया प्रसाद ने बताया कि वह वन विभाग कार्यालय के पास सब्जी बेचने का काम करता है। शनिवार की दोपहर जब वह और उसकी पत्नी खाना लेकर दुकान पर गए। देर शाम 8:30 बजे वे लोग दुकान से घर लौटे। घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी रानी कुमारी ने दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर अपनी लीला समाप्त कर ली है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दरोगा ऋतुराज जयसवाल ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका चार भाई और दो बहनें थी।
पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही
नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतका रानी कुमारी के शव को घर के कमरे से चौकी पर लेटे हुए अवस्था में बरामद किया गया। मृतका के गले पर अंग्रेजी वर्णमाला के ‘U’ अक्षर का निशान है तथा कला धब्बा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि रानी की मौत कैसे हुई है।
[ad_2]
Source link