[ad_1]

बीमा भारती
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीमा भारती ने जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद अब विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। चुनाव आयोग ने उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया है। बीमा भारती के इस्तीफे के साथ ही अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से जल्द ही उपचुनाव को लेकर घोषणा की जा सकती है। हालांकि, लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा का उपचुनाव कराना असंभव लग रहा है। आरजेडी ज्वाइन करने के बाद राजद अध्यक्ष लालू यादव ने उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट से टिकट दे दिया है। उनका मुकाबला जेडीयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से होगा।
बीमा भारती का राजनीतिक करियर
बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली से साल 2000 में पहली बार निर्दलीय चुनाव जीती थीं। 2005 में आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ीं और हार गईं. इसके बाद अक्टूबर 2005 के मध्यावधि चुनाव में जीत हासिल की और जदयू में शामिल हो गईं, तब से लगातार वो विधायक थीं। नीतीश कैबिनेट में वो मंत्री भी रहीं, लेकिन इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी ज्वॉइन कर लिया और अब पूर्णिया सीट से सांसद बनने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं।
[ad_2]
Source link