[ad_1]

बिजली के पोल से लटकी कार तथा गुस्साए लोगों ने जाम की सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार रात एक अनियंत्रित कार बुजुर्ग को टक्कर मारते हुए बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पोल से जा टकराई। इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए दरभंगा के अस्पताल में भेजा गया है। यह घटना हथौड़ी थाने के रोसड़ा-हथौड़ी मुख्य पथ के मथुरापुर पंचायत के हरिहरपुर स्कूल के पास की है। वहीं, इस दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी रामदास (60) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। हालांकि बिजली न रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया। घायलों में एक की पहचान मोनू कुमार के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो पाई। दोनों की नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात एक कार रोसड़ा की ओर से हथौड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार ने हरिहरपुर स्कूल के पास सड़क किनोर टहल रहे बुजुर्ग रामदास को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवार वाहन को तेज गति से भगाने लगे। इसी दौरान कार असंतुलित हो गई और कुछ दूर बढ़ने के बाद ही सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली पोल से जा टकराई, जिससे बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़ा। यह महज संयोग रहा कि हादसे के दौरान बिजली नहीं थी, नहीं तो कार सवार दोनों लोगों की मौत हो जाती।
बुजुर्ग की मौत की सूचना पर आक्रोशित हुए लोगों ने घटनास्थल के पास पेड़-पौधे आदि रख कर रोसड़ा-हथौड़ी पथ को जाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप पड़ गया, जिससे लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। वहीं, सड़क जाम की सूचना पर हथौड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म करवाया।
हथौड़ी थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। कार भी भागने के दौरान बिजली पोल में टकरा गई थी, जिससे कार सवार दो युवक भी जख्मी हो गए। वाहन को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
[ad_2]
Source link