Bihar News: बेगूसराय में दो पक्ष आपस में भिड़े, 10 लोग घायल; अवैध संबंध और शराब कारोबार को लेकर हुआ घमासान

[ad_1]

Begusarai: 2 parties clashed, 10 people injured; fight took place over illicit relations and liquor business

अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे घायल लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दोनों ही पक्ष की ओर से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के रतौली गांव की है। इस मामले में जहां एक पक्ष द्वारा अवैध संबंध की वजह से मारपीट का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि एक पक्ष के मिथुन कुमार और उनके परिवार के लोग शराब का कारोबार करते हैं। वे आए दिन शराब पीकर हो हंगामा करते हैं और इसी बात का विरोध करने पर बीती रात उन लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है। दोनों ही पक्षों की ओर से सिंघौल थाने में लिखित रूप से आवेदन दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घायलों की पहचान एक पक्ष के रामविलास सिंह, पिंकू देवी, अवनीश सिंह और अन्य लोगों के रूप में किए गए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से मिथुन कुमार और कल्पना देवी, तुसली देवी, प्रिंस कुमार, और रवीश कुमार घायल हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *