Bihar News: बेगूसराय में नाबालिग से गांव के ही दो युवकों ने किया दुष्कर्म; एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

[ad_1]

Begusarai News: Two youths from same village raped a minor; One accused arrested, other absconding

नाबालिग से दो युवकों ने किया दुष्कर्म
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय के बलिया थानाक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दो युवकों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मामले में पीड़िता की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया।

जानकारी के मुताबिक, 11 मार्च को बलिया थाने को एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था। उसके मुताबिक, बलिया थानाक्षेत्र के एक गांव में 27 फरवरी को ग्रामीण राजेश कुमार और सत्यम कुमार ने रात को एक नाबालिग लड़की से उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। इस आवेदन पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। इसके तहत मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक बेगूसराय को दी गई।

उसके निर्देशानुसार अविलंब बलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। स्थानीय लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 12-13 दिन पूर्व रात में एक घर में घुसकर दो युवकों ने एक नाबालिग से दुष्कर्म किया था। उसके बाद इस मामले में बलिया डीएसपी के नेतृत्व में एक सीट टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बलिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से घर में घुसकर दो युवकों द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *