Bihar News : बेगूसराय में लूटपाट के दौरान बाइक सवार युवक की हत्या, मोतिहारी में फल व्यवसायी का मर्डर

[ad_1]

Crime in bihar like jungle raj, youth shot dead during loot on road in begusarai, fruit seller killed in motih

सदर अस्पताल में रोते बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बेगूसराय में अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के कद्राबाद पंचायत स्थित मजोसडीह गांव के पास की है। वहीं मोतिहारी में भी अपराधियों ने बाजार जा रहे एक फल व्यवसाई को गोली मारकर हत्या कर दी। पहली घटना बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र के कद्राबाद पंचायत स्थित मजोसडीह गांव के पास की है। मृतक की पहचान रानी-3  निवासी मोहन राय के पुत्र शिवम् कुमार (24) के रूप में की गई है।

बाइक लूटने के क्रम में मारी गोली

घटना का प्रत्यक्षदर्शी रहा मृतक का छोटा भाई शुभम कुमार ने बताया कि वह अपने भाई शिवम कुमार के साथ कदराबाद गांव में बाइक से मेला देखने जा रहा था। तभी मजौसडीह के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके शिवम कुमार को रोक लिया और उससे बाइक छीनने लगा। जब शिवम् ने उसका विरोध किया तब बदमाशों ने बैक टू बैक 5-6 गोली दाग दी और बाइक लेकर फरार हो गए। छोटा भाई शुभम कुमार किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागकर घर पहुंचा और घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुंचे और शिवम को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *