[ad_1]

स्कूल में छात्रा बेहोश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में चेतना सत्र आयोजन के दौरान ठंड से बेहोश होकर एक आठवीं वर्ग की छात्रा गिर गई। मामला जिले के मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र मध्य विद्यालय बस्ठा का है। घटना के बाद विद्यालय में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
बता दें, मैनाटाड़ प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सूर्य के दर्शन नहीं होने से लोगों की परेशानी और बढ़ी है। वहीं, कड़ाके की ठंड के बाद भी बच्चे भी विद्यालय समय से पहुंच जा रहे हैं। मैनाटाड़ प्रखंड के मध्य विद्यालय बस्ठा में गुरुवार को आयोजित चेतना सत्र में वर्ग आठवीं की छात्रा रौशन तारा खातुन अचानक गिर कर बेहोश हो गई।
मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक हरिनारायण राम सहित अन्य शिक्षकों ने नीचे गिरे छात्रा को उठाकर आग तपाया। उसके बाद छात्रा को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। मौके पर अभिभावक भी पहुंचे और इलाज के बाद छात्रा को घर ले गए। उधर, प्रखंड क्षेत्र में ठंड में हो रहे लगातार वृद्धि से प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन से विद्यालय संचालन के अवधि में संशोधन की मांग की है।
ठंड में विधालय चलने से ग्रामीण मुकेश कुमार, सैफूल मियां, नक्की इमाम, हबीबुर्रहमान, ओबैदुर रहमान, फरहाद हुसैन सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षा विभाग को ठंड में विद्यालय बंद कर देना चाहिए। लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण विद्यालय खुला हुआ है। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय में एक आठवीं की बच्ची ठंड लगने से गिरी हुई थी। बच्ची का इलाज किया जा रहा है, उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।
[ad_2]
Source link