Bihar news : बेतिया में संदिग्ध स्थिति में दो लोगों की मौत; तीन की हालत गंभीर, पॉकेट से मिला देसी शराब का पाउच

[ad_1]

Two people died in Bettiah, there was a pouch of liquor in the pocket. liquor ban in bihar

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में दो लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से दोनों की मौत हुई है। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया वार्ड संख्या 5 की है। मृतकों की पहचान अशोक साह (31) और किशोरी साह (35) के रूप में की गई है जबकि अमितेश पसवान (22), राजेश साह (27) और उमेश सहनी (38) की हालत गंभीर है। परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को गलत साबित करने पर लगी हुई है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि उनके पॉकेट से देशी शराब का पाउच बरामद हुआ है फिर भी पुलिस शराब पीने से मौत की बात को गलत कह रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *