[ad_1]

घटना स्थल पर मौजूद लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना नौतन प्रखंड क्षेत्र के नौतन की है। बताया जाता है कि शव नौतन प्रखंड मुख्यालय से सटे सरेह में मिला है। हालांकि, मृतक का पहचान नहीं हो पा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है तथा मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ग्रामीण जब सरेह की तरफ गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव सरेह में पड़ा हुआ है। तुरंत ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव में दी। सूचना के बाद यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस और ग्रामीण शव की शिनाख्त करने में जुटे रहे। लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सका।
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के गले पर धब्बे का निशान है। देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर उसके शव को सरेह में फेंक दिया है। मृतक को सरेह में फेंके गए देख लोगों में सनसनी फैली हुई है, जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
इधर, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है। हालांकि, शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा कि मृतक की मौत कैसे हुई है।
[ad_2]
Source link