[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झारखंड की रहने वाली एक महिला ने अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा कर दिया। चंद रुपये के लालच में बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही के युवक से उसकी शादी कर दी। करीब डेढ़ साल पहले उसे गोबरसही की एक महिला के माध्यम से बेच दिया था। सदर थाना पुलिस ने रविवार की रात नाबालिग को उसके चाचा और दादा की शिकायत पर गोबरसही से बरामद किया है। साथ ही बिचौलिया, महिला और नाबालिग के कथित पति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद सोमवार को आरोपी महिला और युवक को कोर्ट में पेश किया गया। साथ ही पुलिस ने नाबालिग का बयान भी दर्ज कराया।
डेढ़ साल पहले गोबरसही की महिला बिचौलिए के जरिए बेचा था
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नगर अवधेश दीक्षित ने बताया कि नाबालिग झारखंड की रहने वाली है। दो साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां ने करीब डेढ़ साल पहले गोरबसही की महिला के माध्यम से बेच दिया था। नाबालिग के दादा और चाचा ने इसे लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की थी। फिर उनके निर्देश पर सदर थाने में इससे संबंधित नामजद केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि केस पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। सदर थाना पुलिस ने नाबालिग की सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई है। उसकी रिपोर्ट सील बंद कर दी गई है।
माली हालत खराब होने के कारण बेटी को बेचा
सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग के पिता की मौत के बाद उसके घर की माली स्थिति खराब हो गई। दिहाड़ी मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। नाबालिग की मां का संपर्क मुजफ्फरपुर की महिला के साथ पहले से था। इस बीच उसने नाबालिग की शादी के लिए एक युवक का प्रस्ताव दिया और बताया कि वह उसे रुपये भी देगा। उसके बाद नाबालिग की मां तैयार हो गई। उसने अपने परिवार के खिलाफ जाकर पैसों के लालच में बेटी का सौदा कर दिया।
[ad_2]
Source link