Bihar News : भाकपा नेता की हत्या में राजद नेता पर केस; शिक्षा मंत्री का करीबी है आरोपी पूर्व मुख्य पार्षद

[ad_1]

Bihar News : Bihar Police registered FIR against Lalu Yadav RJD party leader in CPI leader murder case bihar

बीच में राजद युवा जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी के पति व शिक्षा मंत्री के करीबी राजीव राजा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में बीते दिनों भाकपा नेता कॉमरेड राजेश हांसदा की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इस मामले में मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद और बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो0 चंद्रशेखर के करीबी युवा राजद नेता समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है। परिजनों का कहना है कि पुराने भूमि विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में भाकपा नेता कॉमरेड राजेश हांसदा समेत अब तक चार लोगों की हत्या हो चुकी है। मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रसादी चौक स्थित नया नगर टोला से जुड़ा है।

इससे पहले मृतक के पिता की भी हुई है हत्या 

इस संबंध में मृतक की पत्नी रंजू देवी का कहना है कि पिछले सन 1985 से बटेदारी की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस विवाद में मेरे ससुर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं इस बीच मेरे पति की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। रंजू देवी का कहना है कि  घटना के दिन मैं और मेरे पति किराना दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार 4 अपराधी आये और सिगरेट के बहाने मेरे दुकान में घुस कर मेरे पति को गोली मारकर फरार हो गए।

इनको बताया आरोपी 

मृतक की पत्नी रंजू देवी ने बताया कि मेरे पति की हत्या में हरेराम पोद्दार, अशोक दास, छोटू यादव, रजनी पंचायत के मुखिया पति राजीव राजा और पूर्व मुखिया पति विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव शामिल हैं। थाना में दिए गये आवेदन के आलोक में शेखर यादव, ओमप्रकाश दास, प्रदीप दास, रंजीत यादव, नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ़ बौआ यादव को साजिशकर्ता के रूप में नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

कई महीनों से मिल रही थी धमकी 

घटना के संबंध में मृतक के दोस्त बिजेंद्र दास ने बताया कि पिछले कई महीनों से कॉमरेड राजेश हांसदा को धमकी मिल रही थी कि जमीन खाली करो नहीं तो मौत के घाट उतार देंगे। उन्होंने इस संबंध में युवा राजद नेत्री अनिता कुमारी के पति राजीव राजा समेत कई लोगों का नाम बताया।

क्या कहती है पुलिस 

 इस मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी ने लिखित आवेदन दिया है, जिसमें मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ़ बौआ यादव समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वरीय अधिकारी के द्वारा डॉग स्क्वायड को मंगवा कर जांच प्रक्रिया पूरी की गई है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *