[ad_1]

Bihar News: भागलपुर जिला के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित हबीबपुर मोहल्ले में एक परती जमीन पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद गया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. शव मिलने की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहचान इलाके के ही रहने वाले इमरान ख्वाजा के रूप में की गयी है. वहीं शव मिलने की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सोमवार रात ही इमरान कुछ काम से जाने की बात कहकर घर से निकला था. जिसके बाद सुबह उसका शव मिला है. इमरान के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं. बता दें कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इधर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर एफएसएल को बुलाकर घनटनास्थल की जांच कराई गई. मामले में वरीय अधिकारियों के स्तर पर अब तक कोई बयान नहीं आया है. मामले में आपसी रंजिश या पैसों के लेन देन विवाद को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
[ad_2]
Source link