Bihar News: भाजपा ने ऑपरेशन लोटस को बताया राजद का खयाली पुलाव; कहा- मोदी को पसंद करने वाले खुद आ रहे

[ad_1]

Muzaffarpur News: BJP called Operation Lotus an imaginary casserole of RJD; Rituraj Sinha taunt on opposition

भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के मुजफ्फरपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने ‘ऑपरेशन लोटस’ को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का खयाली पुलाव बताया। उन्होंने कहा कि जो खुद विधायकों को बंद कर रखे हुए थे, वे सवाल उठा रहे हैं। भाजपा में लोग स्वाभाविक रूप से आ रहे हैं। सिन्हा ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा में आने वाले लोग पीएम मोदी से बेहद प्रभावित और जनता से मिल रहे रुझान पर आ रहे हैं। भाजपा में आने वाले बिना किसी दबाव के आ रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋतुराज सिन्हा ने पूछा कि क्या भाजपा द्वारा कोई जोर जबरदस्ती की गई है?

 

भाजपा नेता ने कहा कि जन विश्वास यात्रा में तेजस्वी यादव बिहार में बदलाव की बात कर रहे हैं। क्या उन्हें नहीं पता है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है। क्या तेजस्वी यादव को पता है कि जब लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार थी तो बिहार को किस हाल में ले गए थे। सभी जानते हैं कि बिहार में बदलाव NDA के 2005 के कार्यकाल में आया, यह पूरा बिहार जानता है। बिहार में विकास की गारंटी सिर्फ NDA दे सकती है, ताकि लॉ एंड ऑर्डर और कानून का राज कायम रह सके।

 

ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि ED और CBI की कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को खुद से सवाल करना चाहिए कि क्या कभी सामान्य लोग के घर कोई एजेंसी जाती है। ईडी और सीबीआई की टीम हमेशा वहां जाती है, जहां उल्टा-पुल्टा काम होता है और जो लोग इसमें संलिप्त रहते हैं। सीबीआई-ईडी तो वहां जाती है, जब कोई गरीब का पैसा-रुपये अपने पिटारे में छिपा कर रख लेता है। उन्होंने कहा कि आप वह लोग हैं जो गरीब लोग का पैसा ले लिए, उनके रोजगार के नाम पर जमीन लिखवा ली और संपत्ति अर्जित कर ली। ऐसे लोग के पास हमेशा ED जाएगी और आगे भी कड़ाई से कार्रवाई करेगी। हमारे पीएम कहते हैं कि न खाऊंगा न किसी को कभी खाने दूंगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *