Bihar News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वज्र गृह पहुंचे पटना डीएम, देखा EVM वेयरहाउस

[ad_1]

India Election : Is Lok Sabha 2024 preparation started by Election commission, bihar news in hindi

वज्रगृह का निरीक्षण करते पटना एयरपोर्ट के डीएम चंद्रशेखर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


2024 का लोकसभा चुनाव जल्द होने की संभावना सीएम नीतीश कुमार कई बार जता चुके हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पटना डीएम EVM वेयरहाउस पहुंचे तो चर्चा गरम हो गई। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को फुलवारीशरीफ प्रखंड परिसर अवस्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह एक नियमित निरीक्षण था।  डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने वेयरहाउस में संधारित ईवीएम एवं वीवीपैट कक्षों का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार सुदृढ़ थी। सीसीटीवी से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

मानकों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना को ईवीएम वेयरहाउस के संचालन में भारत निर्वाचन आयोग के मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। 

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, ईवीएम का उपयोग

पटना जिला प्रशासन के अनुसार, वेयर हाउस में इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद द्वारा नवनिर्मित M3 ईवीएम एवं वीवीपैट संधारित है। इसका प्रयोग लोकसभा आम चुनाव, 2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार किया जाना है। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक, फुलवारीशरीफ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना एवं अन्य भी उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *