[ad_1]

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीतामढ़ी के भिठ्ठामोर अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से एसएसबी के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह नेपाल आया था, जहां से वह रक्सौल बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया। फिर तमिलनाडु पहुंच गया। पांच दिन तक तमिलनाडु में रहने के बाद वह गुरुवार शाम भिठ्ठमोड बॉर्डर से वापस नेपाल जा रहा था। इसी दौरान उसे एसएसबी के जवानों ने शक के आधार पर हिरासत में ले लिया, जिससे पूरी रात पूछताछ की।
बता दें कि भिठ्ठामोर चेक पोस्ट पर तैनात जवानों ने शक के आधार पर बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि पहले युवक कुछ भी बताने से इंकार कर रहा था। हालांकि, काफी पूछताछ के बाद बताया कि वह बांग्लादेश के ढाका मदारीपुर जिले के थाना सदर मदारीपुर वार्ड नंबर-7 निवासी बादल गोडा का पुत्र रकीबुल इस्लाम बाबू है। बांग्लादेश से एयरप्लेन से नेपाल के काठमांडू आया था। उसके बाद पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉर्डर से तमिलनाडु पहुंचा, पांच दिन तमिलनाडु में रहने के बाद पुण: सुरसंड भिठ्ठामोर होते हुए जनकपुर धाम नेपाल प्रवेश कर रहा था।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक बिना पासपोर्ट वीजा का हुई भारतीय क्षेत्र में घूम रहा था और गुरुवार को नेपाल में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल ने यह कार्रवाई की है। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को सामग्री के साथ सुरसंड थाना के हवाले सौंपा गया है। इसकी पुष्टि सुरसंड थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राज किशोर सिंह ने की है और उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। उसे न्यायिक हिरासत में लेकर सीतामढ़ी जेल भेज दिया जाएगा।
इस दौरान सशस्त्र सीमा बल के इंस्पेक्टर रमेश कुमार के नेतृत्व अन्य जवानों ने तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से एक बैग, जींस पांच, शॉर्ट 6, फुल पैंट एक, टी-शर्ट 4, अंडर वियर एक, लूंगी दो, कमर बैग एक, गमछा एक, सैंडल एक, नेल कटर एक, हथकरा एक, लाइटर दो, चार्जर एक, बांग्लादेशी मोबाइल नंबर सीरियल नंबर 064334043512977, भारतीय रुपया 500 के तीन, 200 का एक, 50 का एक, 20 का एक, कुल 1770 और 10 रुपया के एक नेपाली करेंसी बरामद किया गया।
[ad_2]
Source link