Bihar News : भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, पटना में अचानक ट्रक का टायर ब्लास्ट हुआ फिर ऐसा हुआ

[ad_1]

Bihar News: Four people died in a horrific road accident, truck tire suddenly exploded in Patna: E Rickshaw

हादसे के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। घटना पालीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा मोड़ के पास की है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर रोड पर अचानक ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया। इससे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया। रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रक ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए झोपड़ी में घुस गया। 

डॉक्टर ने चार को मृत घोषित किया

हादसे में ई-रिक्शा सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बा इलाके में हड़कंपमच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लोगों ने जमकर हंगामा किया

इधर, घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क पर हंगामा करने लगे। गुस्साए लोग मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता मामला को किसी तरह शांत करना है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *