Bihar News : भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत; दोनों शहर जा रहे थे, गया-पटना रोड पर ऐसा हुआ

[ad_1]

Bihar: Two brothers died in a horrific road accident in Gaya; Collision between truck bike on Gaya-Patna road

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गया में तेज रफ्तार से चली आ रही हाइवा ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा दिया। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही दोनों सगे भाई की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। 

 

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को गया पटना मुख्य मार्ग पर बीथो शरीफ के पास सड़क हादसे में दो सगे भाई की मौत हो गई। दोनों भाई बाइक पर सवार होकर घर से गया शहर के लिए निकले थे। रास्ते में हाइवा ने बाइक सवार भाइयों को जोरदार टक्कर मार दिया। उक्त घटना में दोनों भाइयों ने की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक की पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के पड़रिया शेखपुरा के रहने वाले बलिराम यादव के बेटे के रूप में की गई। दोनों भाई हाइवा चलाते हैं। गया से हाइवा लाने के लिए घर से निकले थे। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। वहीं सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। घटना चंदौती थाना क्षेत्र की है। चंडौती थाना अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने वाले हाइवा की तलाश जारी है। 

आधा घंटे बाद मौत की खबर मिली 

वहीं मृतक के पिता बलिराम यादव ने बताया कि उनके दोनों बेटा रौशन और गौतम बाइक से गया शहर जा रहे थे। घर से निकलने के आधा घंटे के बाद सूचना मिली कि दोनों भाइयों की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।एक हाइवा ने सामने से टक्कर मार दिया है। मौके पर पहुंचे तो मालूम चला कि दोनों भाईयों को पुलिस ने मेडिकल भेज दिया है। मेडिकल आने पर पता चला कि दोनों भाइयों की मौत हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *