Bihar News : भीषण सड़क हादसे में बेटा-बेटी और मां समेत चार की मौत; आठ लोगों की हालत गंभीर

[ad_1]

Bihar News: In Madhepura Four including son-daughter and mother died in a road accident; Scorpio hit on SH-58

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए। मरने वालों में मां-बेटी और बेटा समेत चार लोग शामिल हैं। घटना मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा उदाकिशुनगंज मुख्य मार्ग एसएच-58 पर हुई। मंगलवार की सुबह स्कॉर्पियो और टेम्पो के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने टेम्पो और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों घायलों को आननफानन में अस्पताल में भर्ती करवाया।  यहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने टेम्पो और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो की टक्कर से यात्रियों से भरे टेम्पो में सवार चार लोगों की मौत हो गई। सभी मृतकों की पहचान सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर निवासी के रूप में हुई है। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

महादेवपुर घाट जा रहे थे सभी लोग, अचानक हुआ हादसा

स्थानीय लोगों का कहना है कि टेम्पो सवार करीब 12 लोग महादेवपुर घाट जा रहे थे। इसी दौरान कलासन के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो से जोरदार टक्कर हो गई। मरने वालों की पहचान राजपुर निवासी मनोज सदा की पत्नी श्यामा देवी (30 साल), पिंटू सदा की पत्नी शकुनी देवी (25 साल),  बेटा राजवीर कुमार (2 साल) और बेटी साक्षी कुमारी  (9माह) माह पिता सिंटू सादा के रूप में हुई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *