[ad_1]

घटना के बाद लगी लोगों की भीड़।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पटना में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी बाइक से बाजार जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही हाईवा (ट्रक) ने कुचल दिया। घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नौबतपुर-पटना मुख्य पर बवाल करने लगे।
विरोध में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया
गुस्साए लोग घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करे और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करे। इधर, घटना की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई। प्रशासन के काफी समझाने के बावजूद भी ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया
बताया जा रहा है कि कोरजी गांव के निवासी श्रीकांत शर्मा अपनी मोटरसाइकिल से सोमवार को बाजार जा रहा था। इसी क्रम में कोरजी पुल के नजदीक जैसे ही पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार श्रीकांत शर्मा पूरी तरह हाईवा की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक श्रीकांत शर्मा गाड़ी के अंदर घंटो फंसे रहे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
[ad_2]
Source link