Bihar News : भीषण सड़क हादसे में शिक्षक की मौत; बेटे के साथ बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे, पिकअप ने रौंदा

[ad_1]

Bihar News: One dead in road accident in Bhejpur; BPSC exam, collision between pickup and bike

घटना के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भोजपुर जिले के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बाइक सवार पिता ओर पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटे का आरा सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल से दोनों को आरा सदर अस्पताल ले आई है। जहां डॉक्टर के जांच करने के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह हुई है। 

बेटे को शिक्षक भर्ती परीक्षा दिलाने जा रहे थे

मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी जय किशुन राम के 41 वर्षीय पुत्र हीरालाल रूप में हुई है। वह पेशे से शिक्षक (नियोजित) थे। वर्तमान में बामपाली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थे। जबकि जख्मी उनका पुत्र राहुल कुमार है। राहुल कुमार ने बताया कि उसके पिता बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह उसके साथ सासाराम जा रहे थे। सासाराम जाने के क्रम में बाइक राहुल के पिता चला रहे थे। 

विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया

राहुल ने बताया कि उदवंतनगर पहुंचने के बाद विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंद दिया। जिससे उसके पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि राहुल बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद भोजपुर पुलिस के द्वारा आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देख उसके पिता हीरालाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं जख्मी बेटे का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं घटना के बाद भोजपुर पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तीन भाई और एक बहन में छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी ललिता देवी और दो पुत्री श्वेता स्वाती और एक पुत्र राहुल है। घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *