Bihar News: भोजपुर में मोपेड से सड़क पर गिरे मां-बेटे ट्रक ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत; परिवार में मातम

[ad_1]

Bhojpur News: Mother and son fell on road from moped, both were crushed by truck, they died painfully

मासूम बच्चे सहित दो लोगों की मौत के बाद गम में डूबा परिवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-छपरा फोरलेन पर तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया। इससे दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल, मोपेड पर बैठकर चार लोग अपने घर जा रहे थे। ब्रेकर के पास दो लोग मोपेड से नीचे सड़क पर गिर गए, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दौनों को रौंद दिया। इस रोड ऐक्सिडेंट में मोपेड पर बैठी पत्नी और एक मासूम बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मोपेड चला रहा पिता और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल दोनों पिता-पुत्र को इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी ले गए, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया।

मृतकों में पटना जिला के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सलालपुर गांव निवासी धनंजय मांझी की पत्नी रूबी देवी (28) और सात माह के बेटे करण कुमार के रूप में हुई है। जबकि गंभीर घायलों में धनंजय मांझी (35) और उसका दो वर्षीय बेटा चंदन कुमार शामिल हैं। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजा देने और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए आरा-छपरा फोरलेन पर झलकू नगर मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया। इसके साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

 

वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद कोईलवर डीएसपी रंजीत कुमार सिंह और कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

मृतका की भाभी गुड़िया देवी ने बताया कि रूबी देवी के पिता गिर गए थे, जिसकी वजह से उनका हाथ फैक्चर हो गया था। उन्हीं को देखने के लिए मंगलवार की दोपहर वह अपने परिवार के साथ बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव में मायके आई थी। उसके बाद गुरुवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ अपने गांव लौट रही थी। तभी झलकू नगर मोड़ के पास पीछे से आ रहे बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, इस मामले में कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि झलकू नगर मोड़ के पास ब्रेकर आ जाने के कारण मोपेड पर पीछे बैठी महिला रूबी देवी और उसकी गोद में रहा सात माह का पुत्र कारण दोनों सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *