Bihar News: मजदूर की संदिग्ध स्थिति में मौत, मुंह से निकल रहा था झाग; ठेकेदार उसे घर पर छोड़ हुआ फरार

[ad_1]

Nalanda: Laborer died in suspicious circumstances, contractor left him at home and absconded

अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के नालंदा में शुक्रवार की रात एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक कि पहचान बेन थाना क्षेत्र के मैजरा गांव  निवासी दिवंगत राजेश्वर यादव के बेटे सिकंदर यादव (45) के रूप में की गई है। शनिवार की सुबह परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे।

 

घटना को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि सिकंदर यादव, पीकू ठेकेदार के यहां रहकर मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार की शाम ठेकेदार पीकू सिकंदर यादव को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके घर लाया और उसे उतारकर वहां से चला गया। उस वक्त घर पर बच्चों के अलावा कोई मौजूद नहीं था। जैसे ही यह बात ग्रामीणों को मिली और वह सिकंदर यादव को देखने पहुंचे तो मुंह से झाग निकल रहा था। उन्होंने बताया कि आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को लेकर गांव चले आए। वहीं, घटना की जानकारी लेने के लिए ठेकेदार के यहां कॉल किया गया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद फोन स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

 

मृतक सिकंदर यादव भागन बीघा ओपी के बबुरबन्ना निवासी ठेकेदार पीकू यादव के यहां पिछले छह महीने से मजदूरी का काम कर रहा था। उसके दो बेटे और दो बेटियां हैं। साल भर पूर्व ही उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी की थी। वह मजदूरी कर अपने घर-परिवार को चला रहा था। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।

 

बेन थाना अध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। लिखित आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *