Bihar News : मधेपुरा में चौकीदार की हत्या, ड्यूटी पर जा रहे थे, अपराधियों ने मारी गोली; विरोध में सड़क पर बवाल

[ad_1]

Bihar News: Watchman murdered in Madhepura, while going on duty, criminals shot him

चौकीदार की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में दिनदहाड़े चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सदर अनुमंडल के कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान के पास की है। चौकीदार मानिकचंद पासवान ड्यूटी पर कुमारखंड थाना जा रहे थे। छर्रापट्टी नहर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी मारकर हत्या कर दी। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। वहीं घटना से आक्रोशित होकर लोगों बवाल करने लगे।

लोगों ने मीरगंज-कुमारखंड स्टेट हाइवे को जाम कर दिया

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध मीरगंज-कुमारखंड स्टेट हाइवे 91 जाम कर दिया और उग्र प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोग तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी और मृत चौकीदार के पुत्र को सरकारी नोकरी देने की मांग करने लगे। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस के अनुसार, हत्यारे की गिरफ्तारी के छानबीन चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

पड़ोसी के साथ चल रहा था जमीन का विवाद

मधेपुरा एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि चौकीदार माणिकचंद पासवान को अपने पड़ोसी के साथ पूर्व से हीं भूमि विवाद चल रहा था जिस कारण गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। वहीं लोगों का कहना है कि मधेपुरा में यह पहली घटना नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी एक गुरुदेव पासवान नामक चौकीदार की हत्या अपराधियों के द्वारा की गई थी। बहरहाल, चौकीदार माणिकचंद पासवान के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का कहना हे कि पड़ोसी लगातार हत्या की धमकी दे रहा था। उसने ही धनिक राम पासवान को मौत के घात उतार दिया। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *