[ad_1]

                        घायल महिला
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
मधेपुरा में शनिवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवक की मौत हो गई। जबकि दो महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अररिया जिले के खुटहा रजक निवासी मुकेश कुमार (30) व कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडी स्थान लक्ष्मीपुर निवासी मो. वसीम के रूप में हुई।
वहीं, घायल की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के कररिया पुरैनी निवासी गुरुदेव मंडल की बेटी बेबी कुमारी और नंदनी कुमारी तथा सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी मो. रुस्तम के पुत्र शहनवाज (17 वर्ष) तथा सरफराज (12) वर्ष शामिल हैं। बताया गया कि मुकेश कुमार अपने ग्लैमर बाइक पर अपनी पत्नी बेबी कुमारी तथा साली नंदनी कुमारी को पीछे बैठाकर कुमारखंड की ओर जा रहा था। वहीं, मो. वसीम अपनी बाइक से लक्ष्मीपुर से मीरगंज की ओर आ रहा था।
इसी क्रम में रहठा शिव मंदिर के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गई। बताया गया कि मो. वसीम सरफराज और शहनवाज लेकर पटोरी जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दोनों मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
[ad_2]
Source link