[ad_1]

चंदन (फाइल फोटो) की मौत के बाद सड़क पर हंगामा करते परिजन और ग्रामीण।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय के युवक (मर्चेंट नेवी का जवान) की मुंबई के बंदरगाह पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीण एनएच 31 पर उतर गए। शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और जमकर बवाल करने लगे। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है। इधर, विरोध प्रदर्शन के बाद एनएच पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। युवक की पहचान एसकमाल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी प्रभाकर सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह उर्फ चंदन (32 ) के रूप में हुई थी। अभिषेक मर्चेंट नेवी में कार्यरत था।
साजिश के तहत चंदन की हत्या कर दी गई है
23 दिसंबर को घरवालों को सूचना मिली कि चंदन की पोर्ट पर ही मौत हो गई। इसके बाद 26 दिसंबर को शव घर पहुंचा है। शव के पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बंदरगाह प्रशासन के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई की संदिग्ध परिस्थिति में चंदन की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई है। अगर संदिग्ध परिस्थित में उसकी मौत हुई होती तो वहां पर फिर FIR क्यों नहीं लॉज किया गया। इस पूरे मामले में मेरे पुत्र को साजिश के तहत हत्या कर दी गई। शव पहुंचते ही चंदन के घर पर सन्नाटा पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे परिजन
इधर, भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन NH31 को जामकर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर घटना पर एसकमाल थाना की पुलिस पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। मृत युवक के पिता ने बताया कि कुछ साल पहले ही चंदन की मर्चेंट नेवी में नौकरी लगी थी। इसके बाद से चंद नौकरी के सिलसिले में लगातार घर से बाहर ही रहता था। फिलहाल वह मुंबई के पोर्ट पर पोस्टेड था। शक है कि मेरे पुत्र की साजिश के साथ हत्या कर दी गई है और वहां पर प्रशासन द्वारा इस पूरे मामले को दबा दिया गया।
[ad_2]
Source link