[ad_1]

हंगामा करती बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वैशाली में स्कूल की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप है कि उच्च विद्यालय में बैठने के लिए बेंच टेबल नहीं है जिस वजह से उन्हें मज़बूरी में जमीन पर बैठकर पढ़ना पड़ता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्यालय प्रशासन इसके प्रति उदासीन है। इस वजह से आज विद्यालय की छात्राओं का आक्रोश विद्यालय से निकलकर सड़क पर आ गया और इनलोगों ने विद्यालय के सामने महनार महिउद्दीनगर NH 122 B को जाम कर दिया। इस दौरान छात्राओं ने महनार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अहिल्या कुमार की गाड़ी में तोड़फोड़ भी किये। घटना महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार पटेल चौक स्थित बालिका उच्च विद्यालय की है।
महिला पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार पर भड़की छात्राएं
छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया जा रहा था। तभी घटना की सूचना मिलने पर महनार थाने की SI पुष्पा कुमारी घटनास्थल पर पहुंची और छात्राओं को समझाने लगी। विद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि महनार थाना की SI पुष्पा कुमारी ने छात्राओं पर थप्पड़ चला दिया जिसके बाद छात्राएं भड़क गई और गुस्साई छात्राओं ने महनार BEO के गाड़ी पर हमला बोल दिया। इस दौरान छात्राओं ने उनकी गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। छात्राओं के द्वारा रोड़ेबाजी भी की गई जिसमें कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गये।
विद्यालय प्रशासन ने कहा बच्चियों को बहकाया गया
जहां एक ओर छात्राओं का आरोप है कि विद्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से बड़ी बड़ी लड़कियों को पढ़ने में दिक्कत होती है। कई बार लिखित शिकायत भी दी गई लेकिन इस बात पर विद्यालय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। छात्राओं का कहना है कि विद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैये की वजह सेहमें हंगामा करना पड़ा। जबकि विद्यालय प्रशासन का कहना है कि बच्चियों को बहकाया गया है, इसके बाद लड़कियों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया है।
महिला एस आई ने कहा -लड़कियों की गलती है
महनार थाना की SI पुष्पा कुमारी का कहना है कि स्कूल की छात्राओं की गलती है। इन छात्राओं ने गाड़ी में तोड़फोड़ किया है। हमने उन छात्राओं को संभालने की बहुत कोशिश की लेकिन उनलोगों ने पत्थर मारकर गाड़ी को तोड़ दिया। SI पुष्पा कुमारी ने कहा कि सीईओ साहब आ गए हैं, बच्ची की हर मांग पूरी की जा रही है। लेकिन छात्राएं गलती पर गलती किए जा रही हैं। बच्चों को शांति से बैठकर बातचीत करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन येलोग मान नहीं रही हैं। पुष्पा कुमारी का कहना है कि यह हमारा विभाग नहीं, शिक्षा का विभाग है। विभाग को चिट्ठी लिखी जाएगी।
[ad_2]
Source link