Bihar News : महिला को निःवस्त्र कर मारपीट करने के मामले में पुलिस को अब वीडियो की तलाश, आरोपी से हो रही पूछताछ

[ad_1]

Bihar News : An accused arrested for stripping a woman, assaulting her and making her drink urine in Patna.

गिरफ्तार आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पटना के खुसरूपुर में पिछले दिनों बकाया कर्ज और सूद की मांग को लेकर महिला के साथ मारपीट और पेशाब पिलाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पिछले 23 सितंबर की रात खुसरूपुर थाना के मौसम पुर गांव में एक महिला ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति और उसके बेटे पर मारपीट करने और जबरन पेशाब पिलाने का आरोप लगाया था। पुलिस अब उससे उस वीडियो के संबंध में पूछताछ कर रही है जिसे घटना के वक्त बनाये जाने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने कहा- यह बात असत्य है 

पुलिस का कहना है कि छानबीन के क्रम में यह बातें स्पष्ट हुई कि महिला के साथ मारपीट हुई थी, जिससे वह घायल हो गई और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि पेशाब पिलाने की घटना की भी छानबीन की गई जिसमें यह बात गलत प्रतीत हो रहा है।

वीडियो की हो रही तलाश 

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा घटना का वीडियो बनाने की बात भी सामने आ रही है, लेकिन वीडियो अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमलोग इस बात की कोशिश में लगे हुए हैं कि अगर ऐसा कोई वीडियो उपलब्ध होगा तो वह इस पर पूरी गहराई से छानबीन करेंगे।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी 

ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद का कहना है कि इस मामले के मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके बेटे अंशु कुमार एवं अन्य लोगों की तलाशी में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

डीएम ने महिला को दिए एक लाख रुपये 

इस मामले में मानवाधिकार आयोग के पहल करने के बाद पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर ने पीड़िता को एक लाख रुपये दिए।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *